पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अपने पूर्व संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचीं और कहा कि अमेठी से उनका घर-परिवार का रिश्ता है और ऐसे रिश्ते कभी नहीं टूटते। अमेठी से पूर्व सांसद स्मृति ईरानी आज गौरीगंज के रणंजय माध्यमिक विद्यालय के मैदान में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेने आई थीं। पिछले लोकसभा चुनाव में पराजय के 11 महीने बाद पहली बार अमेठी आयीं ईरानी ने भावुक लहजे में कहा, ”अमेठी से मेरा पुराना रिश्ता है। घर-परिवार का रिश्ता है। खून का रिश्ता है। ऐसे रिश्ते कमजोर नहीं होते और ना ही टूटते हैं। अमेठी ने मुझे दीदी माना है और दीदी का रिश्ता घर से तभी टूटता है जब उसकी अर्थी उठती है। आप सबने जो रिश्ता स्थापित किया है यह टूटने नहीं पाएगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि अब अमेठी आने में वह 11 महीने की देर नहीं करेंगी। ईरानी ने इस अवसर पर कहा कि गांव और समाज का विकास किये बिना एक सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उसने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया।

उन्होंने कांग्रेस का नाम लिये बगैर उस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ”वर्ष 2014 से पहले जो बजट पंचायत के विकास के लिए 70 हजार करोड़ रुपये था, उसे बढ़ाकर ढाई लाख करोड़ रुपये किया गया। इसका परिणाम है कि आज भारत मजबूत ही नहीं हुआ है बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था भी दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।”

ईरानी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए कांग्रेस को लगातार निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि 32 वर्षों तक अमेठी स्थित सेना भर्ती कार्यालय से फौज में भर्ती नहीं हुई। यहां से भर्ती का काम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया और 10 हजार युवा सेना में गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेठी में ‘गन फैक्टरी’ की स्थापना की, जहां से 33 हजार राइफल सेना को अब तक मिल चुकी हैं।

इन राइफलों की ताकत का एहसास भारत के विरोधियों को हो चुका है। ईरानी ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अमेठी में किये गये विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार ने अमेठी में सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, खाद का रैक सेंटर, कृषि विज्ञान केंद्र, कोका-कोला फैक्टरी सहित तमाम विकास के काम किये।

उन्होंने कहा कि अमेठी में जो काम गैर भाजपा सरकारों ने नहीं किया, उसे नरेन्द्र मोदी सरकार ने करके दिखाया। ईरानी लखनऊ से अमेठी जाते हुए जगदीशपुर के पालपुर गांव पहुंचीं जहां उन्होंने रविवार को रायबरेली के डलमऊ गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान डूबने की घटना में जान गंवाने वाले गये बाल चंद्र कौशल नामक व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

संगोष्ठी को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व, ईरानी ने जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की।