नई दिल्ली: सागर धनकड़ हत्याकांड में हत्या आरोपी ओलम्पिक पहलवान सुशील कुमार के साथ दिल्ली पुलिसकर्मियों के फोटोसेशन पर सवाल उठ रहे हैं. इन तस्वीरों में दिल्ली पुलिस के बावर्दी इंस्पेक्टर और कैदियों की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी हथियारों के साथ दिख रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि एक आरोपी के साथ इस तरह से फोटो सेशन क्यों करवाया जा रहा है. दिलचस्प बात यह कि यह तस्वीर एक पुलिस कर्मी ही खींच रहा है.

उधर, दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जूनियर पहलवान सागर राणा की पिटाई के बाद हुई मौत के मामले में सुशील कुमार सहित अन्यों की न्यायिक हिरासत रोहिणी कोर्ट ने 9 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है. बता दें कि सुशील कुमार को मंडोली जेल से तिहाड शिफ्ट किया गया है. उन्हें तिहाड़ की जेल नंबर 2 भेजा गया है, हालांकि प्रशासन ने इसे रूटीन प्रक्रिया बताया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक सुशील को दुबई में बैठे गैंगस्टर काला जठेड़ी उर्फ संदीप काला से खतरा है. जब सागर धनकड़ को पीटा गया था तो उसके सात सोनू महाल भी था जो इस केस का चश्मदीद गवाह है और काला जठेड़ा का भांजा है.