केंद्रीय मंत्री नारायण राणे हुए गिरफ्तार, हाईकोर्ट ने भी नहीं दी राहत

टीम इंस्टेंटखबर
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को थप्पड़ मारने वाले बयान मामले में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को गिरफ्तार कर लिया गया . गिरफ्तारी से पूर्व उनकी जमानत की अर्जी रत्नागिरि कोर्ट ने ठुकरा दी. साथ बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी इस मामले में उन्हें कोई फौरी राहत देने से इंकार कर दिया है. नारायण राणे को अब रत्नागिरि कोर्ट में पेश किया जाएगा.

सीएम उद्धव ठाकरे पर विवादित बयान देने के बाद नारायण राणे के खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक, पुणे और महाड़ में FIR दर्ज कराई गई थी. उनके खिलाफ नासिक में आईपीसी की धारा 500, 505 (2) और 153-B के तहत केस दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ चौथा मामला भी दर्ज हो गया है. मुंबई से सटे ठाणे जिला के नौपाडा पुलिस थाने में यह मामला दर्ज हुआ. महापौर नरेश म्हस्के ने यह मामला दर्ज कराया है. धारा 500, 505 (2), 153-B (1)(c) के तहत मामला दर्ज हुआ है.

इस बीच रत्नागिरी जिले के संगमेश्वर थाने में हिरासत में रखे गए नारायण राणे के स्वास्थ्य की जांच करने आए डॉक्टर का कहना है कि उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. उनकी उम्र और शुगर के रोगी होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की जरुरत है और ईसीजी करने की आवश्यकता है. हालांकि उनका शुगर लेवल की जांच नहीं हो सकी है.

गौरतलब है कि राणे ने दावा किया था कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने संबोधन में ठाकरे यह भूल गए कि देश की आजादी को कितने साल हुए हैं. बाद में इसी संदर्भ में उन्‍होंने उद्धव ठाकरे के खिलाफ विवादित बयान दिया था. नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान कहा था, ‘‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.”