खेल

सिप्स आइटा अंडर-12 टेनिस चैंपियनशिप: UP के कौस्तुभ और आशी बने एकल चैंपियन

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के कौस्तुभ सिंह और आशी शमसेरी ने सिप्स आइटा अंडर-12 (बालक व बालिका) टेनिस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन के साथ क्रमश : बालक व बालिका एकल के खिताब जीत लिए। गोमतीनगर अवध स्कूल स्थित प्रोफेशनल टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर संपन्न चैंपियनशिप में बालक युगल के फाइनल में खिताबी जीत के साथ कौस्तुभ सिंह दोहरे खिताब के हकदार बने।

बालक एकल के फाइनल में छठीं वरीय कौस्तुभ सिंह ने यूपी के ही कृष्णा सिंह को 6-1, 6-1 से हराकर खिताब जीता। एक दिन पहले सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले कृष्णा की आज कौस्तुभ सिंह के आगे एक न चली। हालांकि कृष्णा ने आज उम्दा खेल दिखाया लेकिन कौस्तुभ सिंह ने बेहतर रणनीति के सहारे खिताबी जीत दर्ज की।

बालिका वर्ग के फाइनल में दूसरी वरीय उत्तर प्रदेश की आशी शमसेरी चैंपियन बनी जिन्होंने यूपी की ही लावण्या सिंह को 2-6, 6-0, 6-0 से हराया। लावण्या ने पहला सेट उम्दा कोर्ट कवरेज के सहारे 6-2 से जीत लिया। हालांकि अगले दो सेटों में उन पर थकान हावी हो गई जिसका असर उनके खेल पर पड़ा और आशी शमसेरी ने दूसरा व तीसरा सेट 6-0, 6-0 से अपने नाम करते हुए बालिका वर्ग की विजेता ट्राफी जीत ली।
बालक युगल में यूपी के कौस्तुभ सिंह व ध्रुव सिंह ने विजेता ट्राफी अपने नाम की। यूपी की इस जोड़ी ने फाइनल में तक्षशील नागर (महाराष्ट्र)व अथर्व आनंद (बिहार) को 6-1, 6-4 से हराया।

इससे पूर्व गुरुवार को खेले गए बालक एकल के सेमीफाइनल में यूपी के छठीं वरीय कौस्तुभ सिंह ने बिहार के गैर वरीय अथर्व आनंद को 6-3, 6-2 से हराया जबकि कृष्णा सिंह ने महाराष्ट्र के दूसरी वरीय तक्षशील नागर को 3-6, 6-2, 6-2 से हराकर उलटफेर भरी जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया था।

शुक्रवार को खेले गए समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा एमएलसी अंगद सिंह सहित विशिष्ट अतिथि यूपी टेनिस एसोसिएशन के सचिव पुनीत अग्रवाल और सिप्स हास्पिटल के निदेशक डॉ. रितेश पुरवार ने पुरस्कार वितरित किए।

इस अवसर पर ऋषि गोयल (अवध लॉ कॉलेज), संजीव जायसवाल (आर्थोपेडिक सर्जन), विशाल सिंह (इंजीनियर), कमलेश शुक्ला (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच), प्रियंका शुक्ला (निदेशक प्रोफेशनल टेनिस अकादमी), धर्मेंद्र सिंह (इंजीनियर रिलायंस इंडस्ट्रीज) के अलावा कोच सुमित कांत तिलक व सनीश मणि मिश्रा भी मौजूद थे।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024