लखनऊ

सिंधी प्रीमियर लीग: अंकुर, गौरव के अर्धशतकों से एके इंफ्रा जीएसटी क्वार्टर फाइनल में

लखनऊ:
मैन ऑफ द मैच अंकुर लखमानी (रिटायर्ड 50) व गौरव तोलानी (रिटायर्ड 52) के अर्धशतकों से एके इंफ्रा जीएसटी ने सिंधी प्रीमियर लीग नेशनल लेवल के तीसरे दिन हिल्टन गार्डन रनर्स फॉर विक्टरी को 95 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर शीतल इंफ्रा पिच बर्नर, महेश नमकीन मक्खन भोग और ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स ने भी जीत के साथ अंतिम आठ में प्रवेश किया।

सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया (यूथ विंग) के द्वारा आशियाना स्थित मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर खेली जा रही लीग में एडीए एसडब्लूएस स्टार्स, एसएसडी ट्रेडर्स यूपी 65, रॉयल कैफे लखनऊ यूनाईटेड, सिंध ऑरबिस क्रिकेट क्लब ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

एके इंफ्रा जीएसटी ने हिल्टन गार्डन रनर्स फॉर विक्टरी को 95 रन से हराया। एके इंफ्रा जीएसटी ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन बनाए जो इस लीग का हाईएस्ट स्कोर है। अंकुर लखमानी ने मात्र 12 गेंदों पर 3 चौके व छक्के से 50 रन बनाते हुए लीग का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। उन्हें इस उपलब्धि पर आयोजन समिति ने सम्मानित भी किया। गौरव तोलानी (रिटायर्ड 52, 13 गेंद, 2 चौके, 7 छक्के) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में हिल्टन गार्डन रनर्स फॉर विक्टरी 7.3 ओवर में 66 रन ही बना सकी।

शीतल इंफ्रा पिच बर्नर ने एबीसी चश्मेवाला किलर्स को 5 विकेट से हराया। एबीसी चश्मेवाला किलर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 93 रन बनाए। जवाब में शीतल इंफ्रा पिच बर्नर ने जय (34) व गोयल (35) की पारियों से 6.5 ओवर में 2 विकेट पर 94 रन बना मैच जीत लिया।

महेश नमकीन मक्खन भोग ने पीआर हुंडई आलमबाग रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। पीआर हुंडई आलमबाग रॉयल्स के 85 रन के जवाब में महेश नमकीन मक्खन भोग ने विवेक (31) व हितेश (नाबाद 36) की पारियों से 7.5 ओवर में 2 विकेट पर 86 रन बनाकर मैच जीत लिया।

ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स ने मेरी गोल्ड शिव सखी को 4 विकेट से हराया। मेरी गोल्ड शिव सखी ने 6 विकेट पर 56 रन बनाए। जवाब में ऑरनेट आलमबाग स्ट्राइकर्स ने 7.2 ओवर में 3 विकेट पर 60 रन बना जीत हासिल की।

लीग में शुक्रवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले के अलावा महिला वर्ग में गोरखपुर की शाउटिंग ईगल्स व लखनऊ अवधी वारियर्स के बीच प्रदर्शनी मैच के साथ वेटरन में एससीआई आलमबाग हीरोज व एससीआई इंदिरानगर हीरोज और जूनियर वर्ग में एससीआई इंदिरानगर जूनियर्स व एससीआई आलमबाग जूनियर्स के बीच मुकाबले होंगे।

लीग का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 13 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि डा.महेंद्र सिंह (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, एमएलसी) होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि शहजादा सांई मोहन लाल साहिब और सम्मानित अतिथि मोहन दास लधानी (पूर्व अध्यक्ष, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया) होंगे।

Share

हाल की खबर

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024

मोदी जी आपको कैसे मालूम, अडानी-अम्बानी टेम्पो में काला धन भेजते हैं, राहुल का सवाल

पीएम मोदी अंबानी-अडानी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जवाब मांग रहे थे। अब…

मई 8, 2024

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन ने सामाजिक क्षेत्र के स्टार्ट-अप को 19.6 करोड़ रुपये के अनुदान से मदद की

मुंबईभारत के अग्रणी निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने आज वित्त वर्ष 2024 के…

मई 8, 2024

मेरे सामने नंगे खड़े थे डोनाल्ड ट्रंप, पोर्न स्टार का खुलासा, बिना कंडोम बनाये सम्बन्ध

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में…

मई 8, 2024

ज़िला जज ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जनपद न्यायाधीश दिनेश…

मई 7, 2024

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024