टीम इंस्टेंटखबर
पंजाब के मोहाली में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान की मांग करने वाले संगठन सिख फॉर जस्टिस ने ली है. खबर यह भी है कि सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पंजाब में हुए हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे ही हमले की धमकी दी है.

पन्नू की ओर से हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद पंजाब और हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा और चाकचौबंद की जा रही है. पन्नू की ओर से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को धमकी दी गई है कि ऐसा हमला शिमला में भी किया जा सकता है. उसने कहा है कि सिख समुदाय को उकसाया ना जाए.

वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय में हुए धमाके की जांच की जा रही है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. मान ने अपने आवास पर पुलिस महानिदेशक सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और घटना पर रिपोर्ट मांगी है.