नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में अंतर्कलह के बीच पार्टी नेता नवजोत सिंह सिद्धू मंगलवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे. सूत्रों ने सोमवार को ये जानकारी दी. यह मुलाकात ऐसे वक्त हो रही है, जब पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी में चल रही उठापटक को शांत करने के लिए आलाकमान जद्दोजहद में जुटा है. कांग्रेस ने पंजाब में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और उनसे असंतुष्ट नेताओं के बीच मतभेद को दूर करने के लिए एक कमेटी का गठन किया था. इस समिति ने राज्य के सभी प्रमुख नेताओं से मुलाकात की है और मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से भी लंबी बातचीत की है.

मालूम हो कि कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान को खत्म करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई थी.इसी के तहत पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह दो दिन के प्रवास के बाद दिल्ली लौट गए थे. कांग्रेस की कोशिश है कि सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच दूरियों को खत्म किया जाएगा. राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात को इसी कवायद का हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री पद पर रहेंगे. सिद्धू को कोई अहम जिम्मेदारी दिए जाने की भी अटकले हैं.