मैनचेस्टर: इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से जारी गाइडलाइंस के बावजूद इंग्लैंड के ओपनर डोम सिबली (dome sibley) से रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में गलती हो गई। ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अंपायरों को गेंद को सैनिटाइज करना पड़ा। मैच के दूसरे सेशन में इंग्लैंड के डोम सिबली ने गलती से गेंद पर सलाइवा (saliva)लगा दिया था जिसकी अनुमति नहीं है।

वेस्टइंडीज की पारी के 42वें ओवर की शुरुआत से पहले अंपायर माइकल गॉफ को टिश्यू को खोलते और उससे गेंद को दोनों तरफ साफ करते देखा गया। बाद में पता चला कि सिबली ने भूल से बॉल पर सलाइवा लगा दिया था और मेजबान टीम ने तुरंत इस बात की जानकारी मैदानी अंपायरों को दी जिन्होंने गेंद को सैनिटाइज (sanatize) किया।

आईसीसी ने घातक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा लगाने को बैन कर रखा है। ऐसा करने पर पहले तो टीम को चेतवानी दी जाएगी लेकिन बार-बार यह हरकत दोहराने पर सजा भी दी जा सकती है।

टीम को जानबूझकर या गलती से सलाइवा लगाने पर दो चेतावनियां दी जाएंगी और इसके बाद पांच रन की पेनल्टी भी दी जाएगी।