अदनान
उम्मीद के मुताबिक लॉर्ड्स टेस्ट में नाकामी के बाद इंग्लैंड की टीम में तीसरे टेस्ट के लिए कई बदलाव किये गए हैं. टीम के दो बल्लेबाज़ों सिबली और क्रौली को आउट कर दिया गया है और उनकी जगह डेविड मलन और ओली पॉप को टीम में जगह मिली है. पत्ता तो सैम करन का भी काटने वाला था लेकिन मार्क वुड की चोट ने उन्हें बचा लिया। मार्क वुड चोटिल हैं मगर टीम को उम्मीद है कि वह मैच तक फिट हो जायेंगे। अनफिट होने की हालत में सैम करन को फिर मौका मिल सकता है.

तेज गेंदबाज साकिब महमूद टीम में बरक़रार हैं, माना जा रहा है कि साकिब हेडिंग्ले टेस्ट से वह टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच मोईन अली के स्टैंडबाई के रूप में रहेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से खेला जाना है.

डॉम सिब्ली और जैक क्रॉली दोनों भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में नाकाम रहे थे. क्रॉली को तो दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. वहीं सिब्ली खेले थे और दूसरी पारी में खाता खोले बिना आउट हुए थे. वे अपनी पिछली 15 टेस्ट पारियों में केवल एक बार 35 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं. तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम रॉरी बर्न्स और हसीब हमीद को ओपनर के रूप में उतार सकती है. डेविड मलान को नंबर तीन पर खिलाया जा सकता है.

इंग्लैंड टीम
जो रूट (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर) डेविड मलान, मोईन अली, सैम करन, क्रेग ऑवर्टन, जेम्स एंडरसन, हसीब हमीद, ऑली पोप, जॉनी बेयरस्टो, डैन लॉरेंस, ऑली रॉबिनसन, रॉरी बर्न्स, साकिब महमूद और मार्क वुड.