खेल

शुभमन को लगी चोट, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने का खतरा

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 4 अगस्त से खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय फैन्स के लिये बुरी खबर आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल पर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार शुबमन गिल इस समय गंभीर चोटों से जूझ रहे हैं, जिसके चलते फिलहाल उनका पहले टेस्ट मैच से बाहर होना तय नजर आ रहा है जबकि आंकलन के बाद टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी उपलब्धता को लेकर जल्द फैसला लिया जायेगा।

एक रिपोर्ट में शुबमन गिल के अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटों का जिक्र किया गया है जिनका अभी तक सही से पता नहीं लग सका है, लेकिन चोट के नेचर को देखते हुए उनका खेल के मैदान से लंबे समय तक दूर रहना लगभग तय नजर आ रहा है। उल्लेखनीय है कि शुबमन गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से भारतीय टीम के लिये लगातार ओपनिंग कर रहे हैं और इस दौरान उनके बल्ले से कुछ मैच जिताऊ पारियां भी देखने को मिली हैं।

रिपोर्ट में साफ किया गया है कि चोट उनकी पिंडली और हैमस्ट्रिंग से जुड़ी है, जिससे वो पिछले कुछ समय से परेशान चल रहे हैं लेकिन अब स्थिति ज्यादा खराब हो गई है। ऐसे में अगर वो टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो उसके बाद भी दौरे से वापस नहीं लौटेंगे ।

अगर शुबमन गिल की फिटनेस रिकवर हो जाती है तो वो भारत के साथ 14 सितंबर को दौरा समाप्त करने के बाद यूएई में आईपीएल का हिस्सा बनने के लिये पहुंचेंगे नहीं तो भारत लौटकर अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। गौरतलब है कि शुबमन गिल से पहले ईशांत शर्मा के भी दांये हाथ की उंगली में चोट लगने की खबर आई है, जिसके चलते उनका भी पहले टेस्ट मैच खेलना तय नहीं है।

ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल को बतौर सलामी बल्लेबाज दोबारा एंट्री दे सकती है तो वहीं पर मोहम्मद सिराज की वापसी भी तय नजर आ रही है। आपको बता दें कि भारतीय टीम फिलहाल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच खेलने के बाद 20 दिन के ब्रेक पर है और 14 जुलाई को डरहम में सभी खिलाड़ी इकट्ठा होंगे।

Share
Tags: shubhman

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024