खेल

चार मैचों में शुभमन ने जड़ा तीसरा शतक, गुजरात ने खड़ा किया 233 का विशाल स्कोर

अहमदाबाद:
गुजरात टाइटंस के धुंआधार फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ शुभमन गिल शतक पर शतक जड़ते जा रहे हैं, आज उन्होंने फिर एक और शतक लगाया जिसकी बदौलत गुजरात की टीम ने मुंबई के खिलाफ 233 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की. गिल का इस सीजन में ये तीसरा शतक है. इस पारी में जितना योगदान उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी का रहा, उतनी ही मदद मुंबई की फील्डिंग ने भी की- कैच छोड़कर.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा. बारिश के कारण मैच आधे घंटे की देरी से शुरू हुआ और ऐसे में लग रहा था कि पहले बैटिंग करते हुए गुजरात को मुंबई के पेसरों के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ऐसा हुआ नहीं और इसकी वजह बने शुभमन गिल, जिन्होंने फिर गेंदबाजों की धुनाई कर दी.

इस सीजन में पहले ही 700 से ज्यादा रन बना चुके गिल ने इस मैच में भी बेहतरीन शुरुआत की और पावरप्ले में रन बरसाने लगे. फिर छठे ओवर में क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी के लिए आए और गिल ने शुरुआत में ही छक्का और चौका जमा दिया. ऐसी शुरुआत के जॉर्डन ने एक मौका बनाया.ओवर की पांचवीं गेंद को गिल ने मिड ऑन पर शॉट खेला.

वहां तैनात टिम डेविड के पास कैच लपकने का मौका था लेकिन अपने दाईं ओर डाइव लगाकर भी हाथ आये इस मौके को को डेविड ने गिरा दिया. गेंद उनके हाथ के अंदर आकर निकल गई. उस वक्त गिल का स्कोर 20 गेंदों में सिर्फ 30 रन बनाए थे.

अब जैसी फॉर्म में इस सीजन में, खास तौर पर पिछले 3-4 मैचों में शुभमन गिल थे, उससे तो साफ था कि ये गलती मुंबई पर भारी पड़ने वाली है. यही हुआ भी. गिल ने इसके बाद तो बाउंड्रियों की बौछार कर दी. युवा ओपनर ने सिर्फ 32 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने मुंबई के चमकते हुए तेज गेंदबाज आकाश मधवाल के ओवर में 3 छक्के जमा दिये.

15वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल ने एक रन लेकर इस सीजन में अपना तीसरा शतक पूरा किया. गिल को यहां तक पहुंचने में सिर्फ 49 गेंदों की जरूरत पड़ी. गिल ने इस सीजन से पहले आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगाया था लेकिन अब एक ही सीजन में उनके 3 शतक हो गए. खास बात ये है कि गिल ने ये शतक 4 मैचों के अंदर जमाए हैं. गिल आखिरकार टिम डेविड के हाथों की कैच आउट हुए लेकिन तब तक उन्होंने 129 रन (60 गेंद, 10 छक्के, 7 चौके ) बना लिये थे.

Share

हाल की खबर

सरयू नहर में नहाने गये तीन बच्चों की मौत, एक बालिका लापता

मृतको में एक ही परिवार की दो सगी बहने, परिजनो में मचा कोहरामएसडीएम-सीओ समेत पुलिस…

मई 1, 2024

बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक की मौत, दूसऱे की हालत गंभीर ,लखनऊ रेफर

बाइक सवार मित्रों को गांव से घसीटते हुए एक किलो मीटर दूर ले गई,सहमे लोग…

मई 1, 2024

एचडीएफसी बैंक के पेजैप ऐप को ‘सेलेंट मॉडल बैंक’ का पुरस्कार मिला

मुंबईएचडीएफसी बैंक के मोबाइल ऐप पेज़ैप (PayZapp) को 'सेलेंट मॉडल बैंक' अवार्ड मिला है। एचडीएफसी…

मई 1, 2024

पत्रकारों के पेंशन और आवास की समस्या का होगा समाधानः अवनीष अवस्थी

-कम सैलरी में पत्रकारों का 24 घंटे काम करना सराहनीयः पवन सिंह चौहान -यूपी वर्किंग…

मई 1, 2024

पिक्चर तो अभी बाक़ी है, दोस्त!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) हम तो पहले ही कह रहे थे, ये इंडिया वाले क्या…

मई 1, 2024

आज के दौर में ट्रेड यूनियन आंदोलन और चुनौतियां

(अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर विशेष आलेख : संजय पराते) आजादी के आंदोलन में ट्रेड यूनियनों…

मई 1, 2024