न्यूज़ डेस्क
स्कॉटलैंड के खिलाफ टी 20 विश्व कप में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दो लोगों के नाम हो गया. के एल राहुल के बाद आज पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज़ शोएब मालिक ने 18 गेंदों में पचासा जड़ दिया। दोनों ही बल्लेबाज़ों स्कॉटलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया।

स्कॉटलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए, जिसमें बाबर आजम ने 66 रन की पारी खेली, इसके अलावा 40 साल के शोएब मलिक ने भी धमाका किया और 18 गेंद पर 54 रन की नाबाद पारी खेली. शोएब ने अपनी 54 रन की पारी में 6 छक्के और 1 चौके जमाए. पारी के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मलिक ने अपना अर्धशतक जमाया. टी-20 वर्ल्ड कप में मलिक सबसे तेज अर्धशतक जमाने के मामले में भारत के केएल राहुल की बराबरी कर ली. राहुल ने भी 18 गेंद पर पचासा स्कॉटलैंड के खिलाफ ही ठोका था. अब शोएब ने यह कमाल कर दिखाया.

मलिक इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से टी-20 इंटरनिेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसा कर उन्होंने उमर अकमल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अकमल ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 21 गेंद पर पचासा ठोका था.