स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान की टीम आज टी 20 विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम पहुँच गयी है. इस जीत पर पाकिस्तान के पूर्व तेजगेंदबाज़ शोएब अख्तर ने जहां पाकिस्तान टीम को मुबारकबाद दी हैं वहीँ भारतीय टीम को फाइनल में मिलने की चुनौती पेश की. शोएब अख्तर ने कहा, न्यूजीलैंड ने 92 में सेमीफाइनल हारा, 99 में हारा.. अब 2022 में हार गया. कई गलतियां उन्होंने की हैं लेकिन उससे पहले पाकिस्तान आपको फाइनल के लिए बधाई. पाकिस्तान की कौम ने दुआएं करके टीम को यहां कर पहुंचा. क्योंकि मुझे नहीं लगता था कि ये क्वालिफाई भी कर पाएंगे, जैसा वो खेल रहे थे. जिम्बाब्वे से हारने के बाद, नीदरलैंड साउथ अफ्रीका को मार देगी.. हो ही नहीं सकता था. थैंक यू पाकिस्तानियों. आपकी वजह से ये सब हुआ है.”

उन्होंने आगे कहा, कम बैक करना पाकिस्तानी आदत है. मुझे यकीन हो गया है अब. एक देश के तौर पर.. एक क्रिकेट टीम के तौर पर हम पाकिस्तानी कौम वापसी करेंगे. क्रिकेट एक ऐसी चीज है जो देश का चरित्र दिखाती है.”

शोएब ने आगे कहा, “टॉस हारना पाकिस्तान के लिए सही गया. बाबर आजम और रिजवान की बल्ले पर गेंद आ रही थी इसलिए उन्होंने वापसी की. न्यूजीलैंड की ओर से खराब कप्तानी, खराब फील्डिंग. हारिस ने आने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने जिम्मेदारी निभाई. बाबर की वजह से, खासकर पाकिस्तानी गेंदबाजी की वजह से वो फाइनल में है. अब 1992 वर्ल्ड की याद आ गई. पाकिस्तान एक बार फिर MCG में जाएगा और पाकिस्तान की दुआओं की वजह से जाएगा. मुझे बहुत खुशी हो रही है.”

उन्होंने आखिरी में कहा, “इंडिया हम तो पहुंच गए हैं.. क्या आप तैयार हैं. MCG है, यहां पर 92 वाला इतिहास ही शायद दोहराया जाएगा. शायद इंग्लैंड एक बार फिर मात खा जाए. लेकिन मैं इंडिया को फाइनल में चाहता हूँ.”