इंस्टेंटखबर ब्यूरो
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख शिवपाल यादव का सपा से दूर होने का दर्द अक्सर छलकता रहता है, सपा में वापसी या गठबंधन पर मीडिया अक्सर उनसे सवाल करती है और हर बार वह इस बात को दोहराते हैं कि सपा उनकी प्राथमिकता है मगर अखिलेश यादव कोई जवाब नहीं देते।

आज गाजियाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि अगर सपा 25 फीसदी सीटों पर राज़ी हो जाय तो वह समाजवादी पार्टी के साथ जाने को तैयार हैं।

शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को खड़ी करने में 25 परसेंट हमारी मेहनत है। अगर अखिलेश चाहें तो 25 परसेंट सीटें दे दें, फिर घर वापसी की जा सकती है। अगर समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं हुआ तो राष्ट्रीय लेवल की किसी पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बड़े लोग हैं। वह हमसे अब बात नहीं करना चाहते।

शिवपाल सिंह यादव ने बेरोजगारी, महंगाई, नौकरी के नाम पर झांसा, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के साथ ही कोरॉना में ऑक्सीजन की किल्लत से लाखों मौतों पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने आगे कहा कि जब हमारी सरकार थी जब मैं मंत्री था। तब किसी भी किसान को धान को लेकर कोई परेशानी नहीं हुई।