प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव ने आज एक पत्रकार वार्ता यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के तहत यादव समाज को एकजुट होने का अभियान छेड़ा, शिवपाल के साथ इस अभियान की कमान डीपी यादव ने संभाल ली है। यदुकुल पुनर्जागरण मिशन का उद्देश्य सामाजिक एकजुटता के बहाने सियासी ताकत बढ़ाना है. प्रेस कॉन्फ्रेंस शिवपाल यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे और इसके लिए यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के तहत एकजुट हुए है, आज समाज में अगड़े पिछड़े सभी परेशान है, संगठन किसी के विरोध के लिए नहीं बना है, हम सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग करेंगे, बूथ से लेकर प्रदेश कार्यकारणी गठित करेंगे।

शिवपाल ने कहा समाज की बुराइयों के खिलाफ लड़ेंगे, संघर्ष करेंगे और सबको इकठ्ठा करेंगे, जितने लोग उपेक्षित हैं सबको इकठ्ठा करेंगे, हमारा लक्ष्य लोगों को जोड़ने का है। यदुकुल पुनजार्गरण मिशन के तहत डीपी यादव, बालेश्वर यादव, सुखराम यादव, हरिओम यादव समेत कई यादव नेता एक साथ मंच साझा किया। 1 सितंबर से शुरू हो रहे इस मिशन का सियासी उद्धेश्य यादव नेताओं को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए लामबंद करना है।

वहीँ समाजवादी पार्टी की तरफ से यदुकुल पुनजार्गरण मिशन पर तीखी प्रतिक्रिया आयी है. सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चाँद कि शिवपाल जी यदुकुल मंच को तो साझा करते हैं लेकिन वो दूध दही पर GST लगाने पर सवाल नहीं करते, वो बहनों के मामलों पर सवाल नहीं करते, वह बेरोज़गारों के मामलों पर सवाल नहीं करते। फखरुल हसन चाँद कहते हैं शिवपाल जी की इन बातों से हमारे मन में विचार आता है कि वो सत्ता पक्ष के साथ खड़े हैं या विपक्ष के साथ.