टीम इंस्टेंटखबर
मुलायम कुनबे में एकबार फिर सबकुछ ठीक नहीं है, चाचा शिवपाल यादव की भतीजे अखिलेश से दूरियां बढ़ती ही जा रही हैं. इस बीच शिवपाल ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को फॉलो करना शुरू कर दिया है. उनके इस कदम से सियासी गलियारों में हलचल मच गयी है.

शिवपाल यादव 12 लोगों को फॉलो करते हैं इनमें राहुल गाँधी और अखिलेश यादव भी शामिल हैं, पीएमओ और CMofficeUP का ट्विटर हैंडल शिवपाल की इस लिस्ट में है लेकिन समाजवादी पार्टी का नाम शामिल नहीं है.

बताया जा रहा है कि शिवपाल यादव अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं. वो नवरात्रि के दौरान ही अयोध्या जा सकते हैं. भले विधानसभा चुनाव ने पारिवारिक और सामाजिक दबाव के चलते चाचा को भतीजे अखिलेश यादव के करीब लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन नतीजों के साथ ही दूरियां फिर साफ झलक रही हैं.

चाचा-भतीजे के बीच में छह साल पहले सियासी वर्चस्व की जंग शुरू हुई थी, जिसके बाद शिवपाल ने सपा ने नाता तोड़कर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नाम से अपनी पार्टी बना ली थी. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह के हस्ताक्षेप के बाद चाचा-भतीजे ने 2022 चुनाव में हाथ मिला लिया था, लेकिन शिवपाल को न तो उम्मीद के मुताबिक सम्मान मिला और न ही चुनाव में भागेदारी. शिवपाल को स्टार प्रचारक के तौर पर अखिलेश ने कुछ चुनिंदा सीटों पर ही प्रचार कराया. आखिरी के चरणों में शिवपाल चुनाव प्रचार करने उतरे थे.