अदनान
राजस्थान रॉयल्स ने डैडीज़ आर्मी यानी CSK की टीम को सात विकेट से हराकर आईपीएल के प्ले ऑफ राउंड में पहुँचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. प्ले ऑफ में पहुँचने के लिए उसे अपने आखरी दोनों मैच जो मुंबई इंडियंस और KKR के खिलाफ हैं जीतना होगा, गौरतलब हैं कि इन तीनों टीमों के 12 मैचों में 10-10 पॉइंट हैं लेकिन बेहतर रन रेट के कारण KKR की टीम चार नंबर पर है, पंजाब किंग्स पांचवें और राजस्थान की टीम छठे नंबर पर है जब्कि मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर.

CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ के नाबाद 101 रनों की पारी की मदद से 189 रनों का एक बेहतरीन स्कोर खड़ा किया लेकिन राजस्थान की टीम ने अपने लिए करो मरो वाले मैच शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और आसानी के साथ 15 गेंद बाकी रहते हुए सात विकेट से यह मुकाबला जीत लिया.

राजस्थान के लिए युवा लेफ्टी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (50 रन) और फिर बाद में नाबाद अर्द्धशतक बनाने वाले शिवम दुबे (नाबाद 64 रन) हीरो बने . इन दोनों को एविन लुईस (27) और संजू सैमसन (28) ने भी अच्छा सहारा दिया. इन लोगों के संयुक्त प्रयासों ने ऋतुराज (नाबाद 101) के शतक पर पानी फेर दिया.

इससे पहले चेन्नई ने ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 101 रन) के टॉप क्लास शतक और आखिरी ओवरों में रवींद्र जडेजा (नाबाद 32 रन) के प्रयासों से 20 ओवरों में 4 विकेट पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया.

पहले उन्होंने फैफ डु प्लेसी के साथ पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी. फैफ आउट हुए, तो चेन्नई के अगले दो विकेट सस्ते में पवेलियन लौट गए. रैना (3) फिर से फ्लॉप रहे, तो मोईन अली (21) और रायुडु (2) भी ज्यादा धमाल नहीं मचा सके. लेकिन रवींद्र जडेजा आए, तो मानो राजस्थान के गेंदबाजों की पिटाई का स्तर एक अलग ही मुकाम पर चला गया.

एक बार को लगा कि ऋतुराज गायकवाड़ शतक से वंचित रह जाएंगे क्योंकि गेंद एक बची थी और उन्हें शतक के लिए पांच रन चाहिए थे. लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर पुल से बेहतरीन छक्का जड़ते हुए इस युवा बल्लेबाज ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक बना ही लिया.