जम्मू:
शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को राहुल गाँधी को लेकर बहुत बड़ी बात कही, संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में भारत के प्रधानमंत्री बनने की योग्यता है, साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के बिना देश में कोई भी तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा। भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ करते हुए शिवसेना सांसद ने कहा कि राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की यात्रा का मकसद घृणा और डर को दूर करना है न कि अपनी पार्टी के बैनर तले विरोधी दलों को एकजुट करना।

संजय राउत ने कहा कि वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों से अलग राहुल गाँधी अपना नेतृत्व कौशल दिखाएंगे और एक बड़ी चुनौती (वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के लिए) बनेंगे। वह एक करिश्मा करेंगे।’’ शुक्रवार को बरसात के बावजूद हटली मोढ़ से चंदावल के बीच 13 किलोमीटर तक राहुल गांधी के साथ पैदल चलने वाले राउत ने कहा कि कांग्रेस के बारे में भाजपा गलत धारणा फैला रही है, लेकिन यह यात्रा राहुल के बारे में उनकी सभी मिथकों को तोड़ देगी। क्या राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के योग्य हैं, इस सवाल के जवाब में राउत ने कहा क्यों नहीं।

राउत ने कहा कि गांधी ने खुद ही कहा है कि वह प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन ‘‘जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।’’ राउत ने कहा, ‘‘कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर हर कोई नहीं चल सकता। इसके लिए बहुत अधिक समर्पण और देश के लिए प्यार की जरूरत पड़ती है। उन्होंने अपने देश के लिए अपनी चिंताओं को जाहिर किया है और मैं इस यात्रा में कोई राजनीति नहीं देखता।’’