सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में इस बात को लेकर लगातार बहस चल रही है। इस बीच शर्लिन चोपड़ा ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है। शर्लिन चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।

वीडियो के कैप्शन में शर्लिन ने लिखा- ‘मैं चेन स्मोकर थी। अक्टूबर 2017 में, मैंने स्मोकिंग छोड़ दी थी। मैं सोशल ड्रिंकर थी’। उन्होंने आगे लिखा- ‘ड्रग्स से मैंने हमेशा दूरी बनाई रखी है.. इंडस्ट्री वाले पार्टी में बुलाकर ट्रे पर ड्रग्स ऑफर करते हैं.. मगर लेने का नहीं’। शर्लिन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले शर्लिन ने बताया था कि किस तरह से करियर के शुरुआत में उनको फिल्म मेकर ने रात में डिनर पर बुलाया था।

https://www.instagram.com/p/CE6a4EMhj0e/

इंटरव्यू में शर्लिन ने बॉलीवुड के डिनर शब्द से पर्दा उठाया है। शर्लिन ने बताया कैसे, करियर के शुरू में जब मैं दुनिया की निगाह में कुछ भी नहीं थी, मैं फिल्म निर्माताओं से अप्रोच करती रहती थी कि वह मेरी क्षमता काम को देखें, जो मेरे अंदर हैं। मैं अपने पोर्टफोलिया के साथ उनके पास जाती थी और वह मुझसे कहा करते थे ‘अच्छा ओके, ठीक है, हम मिलते हैं डिनर पर,’ तो मैं पूछती कि मुझे डिनर पर कब आना चाहिए तो वह मुझे रात को 11 या 12 बजे आने के लिए कहते थे। एक्ट्रेस ने बताया है कि उन सभी लोगों को मतलब डिनर का मतलब कंप्रोमाइज होता है।