राजस्थान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के नोटिस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (gajendra shekhavat) ने कहा है कि उनके निजी सचिव के जरिए राजस्थान पुलिस ने नोटिस भेजा है। मंत्री ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं, लेकिन पहले ऑडियो क्लिप (audio clip) की सत्यता की जांच होनी चाहिए। आखिर इसे किसने रिकॉर्ड किया और आदेश किसने दिया। इसकी भी जांच होनी चाहिए।

नोटिस पर दिया यह जवाब
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”राजस्थान पुलिस के एसओजी ने मेरे निजी सचिव के जरिए मुझे नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्होंने मुझे बयान और वॉइस सैंपल रिकॉर्ड कराने को कहा है।” मंत्री ने आगे कहा, ”मैं चाहता हूं कि वे पहले ऑडियो क्लिप की सत्यता की जांच करें। किसकी अनुमति से इसे रिकॉर्ड किया गया? किसने इसे रिकॉर्ड किया? पहले उन्हें इसकी सत्यता पेश करनी चाहिए। मैंने पहले ही कहा है कि किसी तरह की जांच के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं।”

दो FIR हुई हैं दर्ज
बता दें कि एसओजी ने शुक्रवार को कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी (mahesh joshi) द्वारा गुरुवार रात एक शिकायत दर्ज करने के बाद दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थीं। गुरुवार को लीक हुए तीन ऑडियो टेपों में राज्य में कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए बातचीत दर्ज है।