अदनान
गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर लप्पेबाज़ी वाले आक्रामक पचासे टीम इंडिया को एक बुरे स्कोर से कुछ सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचा दिया। भारत की टीम चायकाल के बाद 61.3 ओवरों में 191 रन बनाकर आउट हो गयी. 127 पर भारत के सात विकेट गिरने के बाद शार्दुल ठाकुर ने बल्ला घुमाना शुरू किया और ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेल दी. शार्दुल ने 36 गेंदें खेलीं , सात चौके और 3 छक्के लगाए।

लंदन के ओवल मैदान पर आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट में शुरुआत से भारत के विकटों का जो सिलसिला शुरू हुआ वह चायकाल के बाद समाप्त हुआ. पहले सेशन में जहाँ चार विकेट गिरे वहीँ दुसरे सेशन में तीन.

शुरुआती सेशन में मेहमान टीम बहुत ही ज्यादा निराश होना पड़ा. पहला सेशन पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा और उसने लंच होने तक 54 रन पर भारत के 3 शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. लंच के समय विराट कोहली 18 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद थे. एंडरसन, रॉबिंस और वोक्स ने एक-एक विकेट लिया. भारत के शीर्ष तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा रहे, जो चार रन ही बना सके. भारत की शुरुआत खराब रही. रोहित शर्मा (11) और केएल राहुल (17) आउट हो चुके हैं. रोहित शर्मा वोक्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देकर पवेलियन लौट गए, तो केएल राहुल रॉबिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. राहुल ने रिव्यू लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

दूसरा सेशन भी पहले सत्र का एक्शन रिप्ले रहा, तो गलत नहीं होगा. बस अंतर विराट कोहली (50) का अर्द्धशतक रहा. लगातार दूसरा पचासा, लेकिन बेहतरीन गेंद ने भारतीय कप्तान की पारी का अंत कर दिया. लेकिन रवींद्र जडेजा (10) को ऊपर भेजने का दांव बुरी तरह नाकाम रहा, तो अजिंक्य रहाणे (14) ने चाय से कुछ देर पहले ओवर्टन की गेंद पर स्लिप में कैच थमाकर अपने लिए ही नहीं, सेलेक्टरों और बीसीसीआई के लिए भी मुश्किल खड़ी कर ली है कि भारतीय उपकप्तान के साथ अब क्या किया जाए. चाय होने के समय भारत का स्कोर 6 विकेट पर 122 रन रहा.

चायकाल से कुछ ही देर पहले छठे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे (14) पवेलियन लौटे. वहीं, बड़ा झटका कप्तान विराट कोहली (50) के रूप में लगा, जो अर्द्धशतक बनाकर रॉबिंसन की गेंद पर विकेटकीपर बैर्यस्टो के हाथों लपके गए. मेहमान टीम ने चौथा विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गंवाया. पहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त करने वाले ओली रॉबिंसन फिर से कहर बनते नजर आ रहे हैं, जिन्होंने दो विकेट चटकाए.

इंग्लैंड के लिए टीम में शामिल किये गए क्रिस वोक्स सबसे शानदार रहे और चार विकेट लेकर टीम इंडिया की बैटिंग को तहस नहस कर दिया। रॉबिंसन ने तीन, जबकि एंडरसन और एवेरटोन ने एक एक विकेट प्राप्त किया।