नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के बाद कई सेलिब्रिटिज ने सोशल मीडिया पर इसे बड़ा मौका बताया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी भी का भी इसपर रिएक्शन आया। हसीन जहां इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए शांति बनाए रखने का संदेश देते दिखीं, लेकिन मुस्लिम धर्म के लोगों को यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने गलत शब्दों का प्रयोग करने में कोई परहेज नहीं किया।

वैसे हसीन जहां फनी वीडियो या अपने कुछ बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन राम मंदिर के निर्माण के माैके पर उन्होंने खुशी व्यक्त की जिसपर हिंदू वर्ग के लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। हसीन जहां ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की सभी को मुबारकबाद और अब सब देशवासियों को मिलजुलकर भाईचारे के संकल्प के साथ, देश को विश्व शक्ति बनाना है। इंशाल्लाह

हसीन जहां की इस पोस्ट की जहां हिंदू वर्ग के लोगों ने जमकर तारीफ की तो वहीं मुस्लिम वर्ग के लोगों ने उन्हें जान से मारने और रेप की धमकी दी। हसीन मुस्लिम धर्म से हैं, इसी कारण कुछ लोग उनपर भड़कते हुए नजर आए।