शाहरुख खान ने अपनी बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में एक बार फिर से शुरू कर दी है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म के ज़रिए शाहरुख़ खान वापसी करेंगे। इससे पहले उनकी आख़िरी फ़िल्म ‘ज़ीरो’ साल 2018 में आई थी, जो आनंद एल राय के निर्देशन में बनी थी।

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फ़िल्म पठान जब तक रिलीज़ होगी। ज़ीरो और पठान के बीच का अंतर क़रीब 1215 दिनों का होगा। यह 29 साल के लंबे करियर में अब तक का सबसे लंबा ब्रेक होगा। पठान फ़िल्म पर 2022 की शुरुआत से ही जोरशोर से काम शुरू हो गया था।

इसके बाद आई कोरोना की दूसरी लहर ने फ़िल्म निर्माताओं की योजनाओं पर पानी फेर दिया। कहा जा रहा है कि आदित्य चोपड़ा इस फ़िल्म को 2022 में ईद के दौरान रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं।

शाहरुख खान मुंबई में अगले 18 दिनों तक पठान फिल्म की शूटिंग करेंगे। इसके साथ ही इस फिल्म की शूटिंग यूरोप और रूस में भी शूटिंग की जाएगी। अगर कोविड 19 संक्रमण कंट्रोल में रहता है तो फिल्म पठान की शूटिंग अगस्त तक पूरी हो सकती है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख़ खान अगले दो साल तक जिन निर्देशकों के साथ काम कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि शाहरुख़ खान जल्द से जल्द इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर उनके साथ काम शुरू करें। रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि शाहरुख खान फिल्म ‘पठान’ के लिए तैयार हो गए हैं और संभवत: उन्होंने अपनी बॉडी और एब्स पर काम करना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है शाहरुख़ खान एक एक्शन फ़िल्म से सीधे दूसरी एक्शन फ़िल्म करना चाह रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि शाहरुख़ खान पठान के बाद साउथ निर्देशक एटली की फ़िल्म पर काम शुरू करेंगे। एटली की फ़िल्म में शाहरुख़ खान के अपोज़िट नयनतारा नजर आ सकती हैं। ख़बरों की माने तो फ़िलहाल नयनतारा को कास्ट किए जाने को लेकर अभी फ़ाइनल प्रपोज़ल नहीं मिला है। एटली की फ़िल्म के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि शाहरुख़ खान इस फिल्म को राजकुमार हिरानी के साथ ही करेंगे। इसके साथ ही सपोर्टिंग कास्ट भी अब तक फ़ाइनल नहीं हो पाई है। वहीं ख़बरों की माने तो राज कुमार हिरानी की इस फ़िल्म में तापसी पन्नू भी नज़र आ सकती है।

शाहरुख़ खान के बारे में कहा जा रहा कि 2022 में उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो सकती है। हालांकि यह काफ़ी हद तक कोरोना के हालात पर निर्भर करेगा। फिल्म पठान के बारे में कहा जा रहा कि यह फिल्म अगले साल तक रिलीज हो सकती है। वहीं एटली फिल्म अगले साल दिवाली या फिर क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है।

शाहरुख़ खान की अपकमिंग फ़िल्म को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि उन्हें राज और डीके की एक फ़िल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आई हैं। लेकिन शाहरुख़ खान फिलहाल पठान और एटली पर फ़ोकस कर रहे हैं।