राजनीति

रालोद से शाहिद सिद्दीकी का इस्तीफ़ा, कहा-चुप रहना पाप है

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मजबूत पैठ रखने वाली राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) को उस समय तगड़ा झटका लगा, जब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने लोकसभा चुनाव से पहले जयंत चौधरी के भाजपा से हाथ मिलाने के फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

शाहिद सिद्दीकी ने सोशल प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किये एक पोस्ट में कहा, “कल मैंने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत सिंह को भेज दिया।”

उन्होंने कहा, “आज जब भारत का संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे में है, चुप रहना पाप है। मैं जयंत जी का आभारी हूं लेकिन भारी मन से मैं राष्ट्रीय लोकदल से दूरी बनाने को मजबूर हूं।”

सिद्दीकी ने अपने इस्तीफे पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें उन्होंने जयंत चौधरी के साथ अपने लंबे समय से जुड़ाव को स्वीकार किया और धर्मनिरपेक्षता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति रालोद प्रमुख की प्रतिबद्धता के लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त की।

हालांकि, उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के साथ गठबंधन करने के पार्टी के फैसले के साथ सामंजस्य बिठाने में असमर्थता व्यक्त की और कहा कि पार्टी के ऐसे कदम से वह खुद को अलग पा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अब रालोद के एनडीए का हिस्सा बनने से मैं मुश्किल में पड़ गया हूं और विकट स्थिति में हूं। मैंने अपने दिल और दिमाग में लंबे समय तक संघर्ष किया है, लेकिन खुद को भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन से जुड़ने में असमर्थ पाता हूं।

सिद्दीकी ने जयंत चौधरी से कहा, “मैं आपकी राजनीतिक मजबूरियों से अवगत हूं और आपको अन्यथा सलाह देने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन अपनी बात करूं तो मैं इस चल रहे आरएलडी के चुनावी अभियान से खुद को अलग करने के लिए बाध्य हूं।”

मालूम हो कि आरएलडी हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में उस समय शामिल हुई, जब भाजपा नीत केंद्र सरकार ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मरणोपरांत भारत रत्न देने का ऐलान किया।

एनडीए में शामिल होने के बाद सीट समझौते में रालोद को खाते में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की दो सीटों आयी हैं। इससे पहले रालोद ने 2014 के संसदीय चुनावों में कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था वहीं 2019 में उसने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन किया था।

Share

हाल की खबर

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के वार्षिक लाभ में 26.1 फीसदी का इज़ाफ़ा

सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में से एक बैंक आफ बड़ौदा ने वित्त वर्ष 2024…

मई 10, 2024

आगरा मेट्रो परियोजना में व्यापक बदलाव लाने के लिए तैयार है भारतीय स्टेट बैंक

आगरादेश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने आगरा मेट्रो परियोजना के लिए क्यूआर…

मई 9, 2024

चौथी तिमाही में पीएनबी का मुनाफा 8245 करोड़ रुपये पहुंचा

लखनऊसार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने वित्त वर्ष 2024…

मई 9, 2024

मोदी-शाह के कहने पर मायावती ने बसपा को भाजपा की बी-टीम में बदल दिया

अरुण श्रीवास्तव द्वारा(मूल अंग्रेजी से हिन्दी अनुवाद: एस आर दारापुरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया पीपुल्स…

मई 9, 2024