स्पोर्ट्स डेस्क
चोट के बाद वापसी करते हुए पाकिस्तान के स्टार तेज़ गेंदबाज़ शाहीन आफरीदी ने वॉर्म-अप मैचों में घातक गेंदबाजी करते हुए सभी टीमों के लिए एक वॉर्निंग सी दी है. बता दें कि पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच भारत के खिलाफ ही 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है.

दरअसल, वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम ने बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म-अप मैच खेला. इसमें शाहीन आफरीदी ने पहले ओवर में घातक गेंदबाजी की और सटीक यॉर्कर डालते हुए अफगानिस्तानी ओपनर रहमानुल्ला गुरबाज के पैर का अंगूठा बुरी तरह घायल कर दिया.

बता दें कि मैच में अफगानिस्तान टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही थी. पहला ओवर आफरीदी ने किया. उन्होंने ओवर की पांचवीं बॉल काफी तेजी से यॉर्कर के लिए डाली, जिसे गुरबाज खेल नहीं सके और बॉल सीधे उनके बाएं पैर के अंगूठे पर जाकर लगी. बॉल लगने के बाद गुरबाज दर्द से कराहने लगे और अंपायर ने उन्हें LBW आउट भी करार दिया.

विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज की हालत इतनी खराब हो गई की वह चल भी नहीं पा रहे थे. इसके बाद ड्रेसिंग रूम से स्टाफ और खिलाड़ी आए और गुरबाज को पीठ पर उठाकर बाहर ले गए. बताया गया है कि गुरबाज को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया. हालांकि उनकी यह चोट कितनी गंभीर है यह पता नहीं चल सका है. मगर चोट गंभीर हुई तो यह अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका होगा.

वहीं दूसरी ओर इस वॉर्म-अप मैच में शाहीन आफरीदी ने 4 ओवर गेंदबाजी की और इसमें 29 रन देकर 2 विकेट झटके. इससे पहले शाहीन ने इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला था, जिसमें 2 ओवर गेंदबाजी की थी और 7 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके थे.