स्पोर्ट्स डेस्क
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल कल पाकिस्तान और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला जाना है ऐसे में आईसीसीकी वेबसाइट पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग ने उस खिलाडी के बारे में बात की है जो पाकिस्तान को विश्व कप दिला सकता है.

पोंटिंग ने शाहीन अफरीदी को टीम का एक्स फैक्टर हुए कहा है कि, ‘वह यकीनन 100 फीसदी फिट नहीं है लेकिन जो मैंने इस टूर्नामेंट में अबतक उसे देखा है वह कमाल कर रहा है. पाकिस्तान के सेमीफाइनल तक पहुंचने में उसने अहम भूमिका निभाई है और आगे भी वह ऐसा ही परफॉर्मेंस करता रहा तो पाकिस्तान विश्व कर का खिताब भी जीत सकता है’.

पोंटिंग ने कहा कि उन्हें शाहीन को लेकर पूरा विश्वास था कि वह वापसी करेगा और उसने यही किया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने आगे कहा, ‘जैसा कि मैंने कहा, भले ही वह 100 प्रतिशत फिट नहीं है, लेकिन अगर वह 90 प्रतिशत फिट होने के बाद भी ऐसा परफॉर्मेंस कर रहा है और विरोधी बल्लेबाजों पर प्रभाव डालने में सफल हो रहा है तो यह साबित करता है कि वह कितना बड़ा गेंदबाज है और टीम के लिए कितना अहम है.’ पोटिंग ने कहा कि, उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में अपनी टीम के लिए अहम साबित होगा और टीम को खिताब दिलाने में सफल होगा.