शाहरुख खान ने मन्नत छोड़ दिया है. अब वो मुंबई के आलीशान पाली हिल, खार में दो शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट में रहेंगे. जोकि उन्होंने तीन साल के लिए 8.67 करोड़ रुपए में किराए पर लिया है. उनके इस कदम की चर्चा काफी जोरों पर चल रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख़ खान अस्थायी रूप से अपने मन्नत बंगले से बाहर जा रहे हैं क्योंकि बंगले में रेनोवेशन का काम चल रहा है. जिसके पूरा होने में दो साल का वक्त लग सकता है.

शाहरुख, उनकी पत्नी गौरी खान और उनके बच्चे-आर्यन, सुहाना और अबराम-बांद्रा के पाली हिल में एक ऊंची इमारत में एक शानदार चार मंजिल के अपार्टमेंट में ट्रांसफर होंगे. जैसा कि खान परिवार मन्नत के पास अपने अस्थायी घर में जाने की तैयारी कर रहा है.

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, शाहरुख खान ने भगनानी परिवार से दो डुप्लेक्स किराए पर लिए हैं. पहला डुप्लेक्स एक्टर जैकी भगनानी और बहन दीपशिखा देशमुख से किराए पर लिया गया है. फिल्म निर्माता वाशु भगनानी ने शाहरुख खान को दूसरा डुप्लेक्स किराए पर दिया है.

दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट 36 महीने के लिए लीज पर दिए गए हैं. प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स के अनुसार, पहले डुप्लेक्स का मासिक किराया 11.54 लाख रुपए है, साथ ही 32.97 लाख रुपए सिक्योरिटी ​डिपॉजिट अमाउंट है, और दूसरे डुप्लेक्स का मासिक किराया 12.61 लाख रुपए प्रति माह है, साथ ही 36 लाख की सिक्योरिटी ​डिपॉजिट है.

प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डाक्युमेंट्स के अनुसार, दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट खार के पाली हिल एरिया में पूजा कासा बिल्डिंग में स्थित हैं. शाहरुख खान ने पहली, दूसरी, सातवीं और आठवीं मंजिल पर अपार्टमेंट किराए पर लिया है. इमारत में कुल 15 मंजिल और एक सर्विस फ्लोर है.