समीरा ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सोहेल खान की फिल्म ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी। जातिवाद और बॉडी शेमिंग के चलते उन्हें भी बॉलीवुड में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सिर्फ इतना ही कास्टिंग काउच से लेकर से नेपोटिज्म जैसी चीजों से उन्हें निपटना पड़ा।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी फिल्मों में रिप्लेस किया गया था, समीरा ने कहा, ‘मुझे तीन फिल्मों में बदल दिया गया और इसके लिए किसी ने सही कारण भी नहीं दिया था। एक बार, उन्होंने मुझे एक स्टारकिड के चलते बदल दिया और दूसरी बार मुझे केवल इसलिए बदला गया क्योंकि एक्टर किसी और के साथ फ्रेंडली था।’

समीरा रेड्डी ने कहा कि, ‘मैंने इस फिल्म पर हस्ताक्षर किए थे और निर्माता ने मुझे यह बताने के लिए अपने ऑफिस बुलाया कि मैं इसमें नहीं हूं।’ मुझे बहुत बुरा लगा और मुझे खुद पर शक होने लगा। मैंने अपनी मां से कहा कि शायद वह सही है, मैं फिल्मों के लिए नहीं बनी हूं। लेकिन फिर मुझे एक अच्छे इंसान ने बताया कि मुझे एक स्टारकिड ने रिप्लेस किया और प्रोड्यूसर के अंदर मुझे सच बताने की हिम्मत नहीं थी। मैं आपको यह नहीं बता सकता कि यह कौन सी फिल्म थी लेकिन यह मेरे करियर की शुरुआत थी।’