बॉलीवुड की विवादित एक्ट्रेस कंगना रनौत ने सुप्रीम कोर्ट में सेम सेक्स मैरिज मामले में चल रही सुनवाई के दौरान जेंडर और सेक्शुअल प्रिफरेंस पर अपनी बात रखी है. कंगना रनौत ने अपने ट्वीट्स में जेंडर और सेक्शुअल प्रेफरेंस के बारे में बात की है। कंगना के अनुसार, किसी व्यक्ति के साथ उसके लिंग और कामुकता के आधार पर न्याय नहीं किया जाना चाहिए और जो करते हैं, वे जीवन में बहुत दूर नहीं जाते हैं। कंगना ने उन लोगों पर भी तंज कसा है जो इसे अपनी पहचान बनाकर अपने जेंडर को फ्लॉन्ट करते नजर आते हैं।

कंगना ने अपने ट्वीट्स में जेंडर न्यूट्रलिटी के बारे में समझाने की कोशिश की है कि आप चाहे कोई भी हों, पुरुष/महिला/कुछ और, आपका जेंडर मायने नहीं रखता। इस दौर में हम एक्ट्रेस और फीमेल डायरेक्टर जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करते हैं। हम उन्हें अभिनेता और निर्देशक कहते हैं। आप इस दुनिया में जो कर रहे हैं वह आपकी पहचान है, न कि आप बिस्तर में क्या करते हैं।

कंगना के मुताबिक, आपकी सेक्शुअल प्रेफरेंस जो भी हो, उसे बिस्तर तक ही रहना चाहिए। उन्हें अपना पहचान पत्र न बनाकर हर जगह उनका प्रदर्शन न करें। एक्ट्रेस ने एक बार फिर दोहराया कि आपका जेंडर आपकी पहचान नहीं है। कंगना ने बैक टू बैक तीन ट्वीट किए हैं। जिसमें कंगना ने खुद को सिर्फ महिला समझने वालों को हिंट दिया है कि वो ऐसी गलती न करें।