नई दिल्ली: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने शनिवार को कहा कि उनकी कंपनी ने नई कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि कंपनी को इस वैक्सीन को जून 2021 तक लॉन्च करने की उम्मीद है. पुणे में आधारित कंपनी ने पहले कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन किया है जिसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड और ब्रिटिश स्वीडिश कंपनी AstraZeneca ने साथ मिलकर विकसित किया है.

केंद्र सरकार ने कोविशील्ड वैक्सीन के 11 मिलियन डोज को मौजूदा टीकाकरण अभियान के लिए खरीदा है. अदार पूनावाला ने एक ट्वीट करके कहा कि कोविड-19 वैक्सीन के लिए Novavax के साथ उनके समझौते से बेहतरीन क्षमता के नतीजे आए हैं. उन्होंने भारत में ट्रायल शुरू करने के लिए भी अप्लाई किया है. COVOVAX को जून 2021 तक लॉन्च करने की उम्मीद है.