सर्बिया फुटबॉल लीग कोरोना वायरस के कारण स्थगित होने के बाद 30 मई को दोबारा शुरू होगी। देश के फुटबॉल संघ एफएसएस ने बुधवार को यह घोषणा की।

सर्बिया सरकार ने बड़े पैमाने पर लोगों के जुटने पर रोक लगा रखी है, जिससे मैचों का आयोजन खाली स्टेडियम में कराए जाने की उम्मीद है।

एफएसएस की वेबसाइट के अनुसार, ‘‘फैसला किया गया है कि 2019-2020 सत्र के अंतिम चार दौर का आयोजन किया जाएगा।’’

लीग शुरू करने अलावा सर्बिया कप भी पूरा किया जाएगा। सर्बिया कप क्वार्टर फाइनल चरण तक पहुंच गया है और इसका फाइनल 24 जून को होगा।