अडानी ग्रुप की कंपनियों में ज़बरदस्त उठापटक के बीच लगातार दुसरे दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए. सेंसेक्स जहां 220 अंक गिरकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी लुढ़ककर 17,714 के स्तर पर आ गया। मेटल, यूटिलिटी, एफएमसीजी और टेलीकम्युनिकेशंस शेयरों में आज खासतौर से सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा ऑटो, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में भी आज बिकवाली का मौहाल रहा। दूसरी तरफ आज रियल्टी शेयरों में तेजी का रुख रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज जहां 0.02% चढ़कर बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी गिरकर बंद हुआ। इसके सबके बीच शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 49,000 करोड़ रुपये डूब गए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 220.86 अंक या 0.37% गिरकर 60,286.04 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का निफ्टी (Nifty) 50.20 अंक या 0.28% फिसलकर 17,714.40 के स्तर पर बंद हुआ।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन मंगलवार 7 फरवरी को घटकर 266.05 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 6 फरवरी को 266.54 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 49 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में आज 49 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।