मजबूत घरेलू और ग्लोबल संकेतों के बीच शेयर बाजार में शानदार तेजी रही है. बीते हफ्ते गिरावट के बाद बाजार में 1 मार्च को शानदार रिकवरी देखने को मिली. इंट्राडे में सेंसेक्स ने फिर 50 हजार का आंकड़ा पार किया और 50,058 के स्तर तक मजबूत हुआ. बीते हफ्ते शुक्रवार को जीडीपी डाटा अर्थव्यवस्था को लेकर उम्मीद जताने वाला रहा है, जिससे बाजार सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 750 अंकों की तेजी रही है और यह 49,849.84 के स्तर पर बंद हुआ.

वहीं निफ्टी भी 232 अंक मजबूत होकर 14762 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में आटो, आईटी, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में जोरदार एक्शन देखने को मिला है. पावरग्रिड और ओएनजीसी जैसे शेयरों में 6 फीसदी तक तेजी रही है. एयरटेल में करीब 4 फीसदी की गिरावट है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी रही है. वहीं शुक्रवार को डाउ जोंस में 469.64 अंकों की गिरावट रही और यह 30,932 के स्तर पर बंद हुआ था.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 29 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. पावरग्रिड और ONGC में करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाइटन कंपनी, एचडीएफसी, HCL टेक, मारुति और टेक महिंद्रा आज के टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं. एयरटेल में आज 4 फीसदी से ज्यादा गिरावट है.