सीतापुर-मिश्रिख: लक्ष्य की सीतापुर टीम ने लक्ष्य कमांडर सुदर्शन लाल भारती के नेतृत्व में एक कैडर कैम्प का आयोजन सीतापुर की तहसील मिश्रिख के गांव सद्दीकपुर चौराहा में किया। जिसमें कड़कड़ाती ठण्ड के बावजूद कई गाँवो के लोगों ने हिस्सा लिया और बहुजन समाज के लोगों का जोश देखते ही बन रहा था |

स्वाभिमान आसानी से प्राप्त नहीं होता है इसके लिए निरन्तर संघर्ष करने की जरुरत होती है और जो लोग स्वाभिमान की अहमियत को समझ जाते है वे अपने स्वाभिमान से किसी को खिलवाड़ नहीं करने देते है चाहे उसके लिए उनको कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े और इसीलिए बहुजन समाज के वे लोग जो स्वाभिमान की अहमियत को समझ गए है वे लोग समाज में अपने संघर्ष के कारण आंदोलन को जीवित रखे हुए है। यह बात लक्ष्य की महिला कमांडरों ने अपने सम्बोधन के दौरान कही |

लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगों से स्वाभिमान की अहमियत को समझने पर जोर दिया और निरन्तर संघर्ष के माध्यम से आंदोलन की मजबूती पर बल दिया | उन्होंने कहा कि हम लोग अपने आंदोलन को मजबूत करके ही अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकते है और इसके लिए निरन्तर संघर्ष की जरुरत होगी और निरन्तर संघर्ष स्वाभिमानी लोग ही कर सकते हैं अर्थात् स्वाभिमानी लोग ही संघर्ष की परिभाषा को समझते है। इस अवसर पर उन्होंने बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों के उदाहरण भी दिए |

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर सुदर्शन लाल भारती के अलावा लक्ष्य कमांडर रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, विजय लक्ष्मी गौतम, रेखा चौधरी, देवकी बौद्ध, मुन्नी बौद्ध, विमला रानी, जयश्री आनंद, प्रसेनजीत व एम एल आर्या ने हिस्सा लिया |