नई दिल्‍ली: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की (एचसीआईएल) की सेडान होंडा अमेज ने भारत में 4 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार पर लिया है। कंपनी ने आज बताया कि उसने 2013 में इस मॉडल को भारत में उतारा था और वह अब तक 4 लाख यूनिट बेच चुकी है। दूसरी पीढ़ी की अमेज़ वर्तमान में होंडा का भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाला मॉडल है और अपने सेगमेंट में इसकी मजबूत बाजार हिस्‍सेदारी है। ब्रांड अमेज़ को भारतीय उपभोक्‍ताओं की उभरती जरूरतों और आंकाक्षाओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है।

कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्‍टर (मार्केटिंग एंड सेल्‍स) राजेश गोयल ने कहा कि होंडा अमेज़ एचसीआईएल के लिए एक बहुत ही सफल मॉडल रहा है और हमारे कारोबार का एक मजबूत स्‍तंभ है। अमेज़ द्वारा 4 लाख बिक्री की उपलब्धि हासिल करना हमारे ग्राहकों के प्‍यार और हमारे डीलर भागीदारों के समर्थन से संभव हुआ है, जिन्‍होंने अमेज़ को सभी बाजारों में लोकप्रिय बनाने में मदद की है। यह एक कन्‍टेम्‍परेरी सेडान है, जो न केवल ग्राहकों की अपेक्षाओं से मेल खाती है बल्कि उससे कहीं अधिक है।