टीम इंस्टेंटखबर
कश्मीर में आतंकियों के हमले और सुरक्षा बलों से मुठभेड़ की घटनाएं लगातार जारी हैं, आतंकियों और आम जनता के मरने के साथ ही जवानों की शाहदतों का सिलसिला भी जारी है. आज भी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगाड इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

ताजा जानकारी के मुताबिक शोपियां के द्रगाड इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी जो अभी तक जारी है, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर किये जा चुके हैं.

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान आदिल आह वानी के रूप में हुई है, जो पिछले साल से सक्रिय है। वह लिटर, पुलवामा में एक गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था। आईजीपी ने बताया कि 2 हफ्ते में अब तक 15 आतंकियों को ढेर किया जा चुका है।

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद दोनों के बीच में मुठभेड़ शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में गोलीबारी शुरू कर दी।