चेन्नई: आम तौर पर ग़लत फैसलों के लिए मैदानी अम्पायरों को आलोचना का शिकार होना पड़ता है लेकिन भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दुसरे टेस्ट में मैदान के बाहर बैठे तीसरे अंपायर से गलती पर ग़लती हो रही है और अब अंपायर अनिल चौधरी लोगों के निशाने पर आ गए हैं|

दरअसल, मोईन अली के ओवर में रोहित शर्मा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील हुई। मोईन अली की गेंद ऑफ स्टंप पर गिरी, जिसे रोहित शर्मा ने अपने पैड की मदद से खेला। इस दौरान उनका बल्ला पैड के पीछे था। इंग्लिश टीम ने अपील की, जिसे अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने ठुकरा दिया। इसके बाद कप्तान जो रूट ने रिव्यू लिया जिसके बाद अनिल चौधरी ने रोहित को नॉट आउट घोषित किया।

लेकिन जब रिप्ले को करीब से देखा गया तो गेंद ऑफसाइड पिच होने के बाद विकेट से टकरा रही थी। रिप्ले में साफ़ नज़र आ रहा था कि रोहित शर्मा शॉट के लिए नहीं गए थे, उनका बल्ला पैड के बिलकुल पीछे था ऐसे में नियम के मुताबिक, अगर गेंद विकेट की लाइन से बाहर पैड पर टकराती है और स्टंप पर टकराएगी, तो बल्लेबाज को आउट दिया जा सकता है। रोहित शर्मा को नॉट आउट देने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट मैदान पर गुस्से में नजर आए।

इससे पहले शनिवार को भारतीय पारी के 75वें ओवर के दौरान जैक लीच की गेंद पर अंजिक्य रहाणे ने गेंद खेलने की कोशिश की। गेंद हवा में उछली और ओली पोप ने कैच लपक लिया। ऑनफील्ड अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया। जिसके बाद जो रूट ने रिव्यू लिया और इसे थर्ड अंपायर को रेफर किया गया। रिप्ले से पता चला कि गेंद बल्ले को नहीं छुई है और इसके बाद अंपायर अनिल चौधरी ने बिना समय लिए रहाणे को नॉट आउट घोषित कर दिया।