टीम इंस्टेंटखबर
देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन जानलेवा बनने लगा है, महाराष्‍ट्र के बाद राजस्थान में इस खतरनाक वेरिएंट से दूसरी मौत का मामला सामने आया है। यहां पर 25 दिसंबर को एक बुजुर्ग में कोरोना के ओमिक्रॉन स्ट्रेन की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज किया जा रहा था। उदयपुर के लक्ष्मीनारायण नगर निवासी 73 वर्षीय व्यक्ति का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया।

ओमिक्रॉन से संक्रमित होने के बाद राजस्थान में यह पहली और देश में दूसरी मौत है। इससे पहले गुरुवार को ओमिक्रॉन से महाराष्ट्र के एक व्यक्ति की पहली मौत दर्ज की गई थी। उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। साथ ही यह 21 दिसंबर को निगेटिव और 22 दिसंबर को डबल नेगेटिव आने 8 दिन बाद उनका निधन हो गया। हालांकि जांच में उसके ओमिक्रॉन वेरिएंट का शिकार होने की पुष्टि हुई है।

उदयपुर में अब तक ओमिक्रॉन के 4 मामले सामने आ चुके हैं। 27 दिसंबर को उदयपुर में ओमिक्रॉन का एक नया मामला सामने आया। इससे पहले 25 दिसंबर को उदयपुर में तीन मामले सामने आए थे। इसमें पति, पत्नी और एक 68 वर्षीय महिला ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए। जबकि 73 वर्षीय व्यक्ति ओमिक्रॉन पॉजिटिव आने वाला चौथा व्यक्ति था।