लखनऊ:
कंचन स्पोर्ट्स क्लब और किंग्स टाइगर्स नीलमथा ने स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत से फाइनल में खिताबी भिड़ंत तय की। लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी मैदान पर खेली जा रही लीग में रविवार को पहले सेमीफाइनल में कंचन स्पोर्ट्स क्लब ने फाइव फाइटर्स क्लब को पांच विकेट से हराया।

फाइव फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 3 विकेट पर 33 रन बनाए। कंचन स्पोर्ट्स से सुदीप ने दो विकेट हासिल किए। जवाब में कंचन ने अभय की नाबाद 22 रन की पारी से बिना किसी नुकसान के चार ओवर में 4 ओवर में 34 रन बनाकर मैच जीत लिया।

दूसरे सेमीफाइनल में किंग्स टाइगर्स नीलमथा ने राजाजीपुरम सुपर जायंट्स को तीन विकेट से हराया। राजाजीपुरम सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 2 विकेट पर 37 रन रनब बनाए। टीम से विशाल ने 16 व आयुष ने 19 रन बनाए। जवाब में किंग्स टाइगर्स नीलमथा ने 4 ओवर में 2 विकेट पर 38 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की जीत में अंकित ने 20 रन की पारी खेली।

बताते चले कि लीग में टीमों के बीच 5-5 ओवर के मुकाबले खेले जा रहे है और हर टीम में 5 खिलाड़ियों के अलावा 1 रिजर्व खिलाड़ी भी था। टीमों के बीच 75 बाई 44 के बाक्स एरिना में खिलाड़ी जीत हार के लिए जोर-आजमाईश कर रहे है।