टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला अभी दो दिन और जारी रह सकता है, इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान कर दिया है. वहीँ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के कारण हुई घटनाओं में 15 से 20 लोगों के मरने की खबर है.

बुधवार की रात से ही यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा था. कुछ जिले तो ऐसे भी रहे जहां पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इसमें रायबरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर,अयोध्या शामिल हैं.

राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 20 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ में तीन लोगों के मरने की सूचना है. लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में रिहायशी मकान जमींदोज हो गए हैं जिनमें दबकर कई लोगों की मौत होने की जानकारी है.

हालात को देखते हुए योगी सरकार ने दो दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश सुना दिया है. कहा जा रहा है कि इस साल की बारिश ने प्रदेश में कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.