कहा सभी धर्मों का होना चाहिए सम्मान, भाजपा नेताओं के खिलाफ उठाये गए क़दम का किया स्वागत
नई दिल्ली:
पैग़म्बर मोहम्मद साहब पर मुस्लिम देशों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है, क़तर, कुवैत, ईरान, तुर्की और पाकिस्तान के बाद अब इस लिस्ट में सऊदी अरब का भी नाम जुड़ गया है. खबर है कि सऊदी अरब ने जहाँ भाजपा नेताओं के खिलाफ की कार्रवाई का स्वागत किया हैं वहीँ सभी धर्मों के विशवास और सम्मान को बहाल करने का भी आह्वान किया है.

इससे पहले पैगंबर मोहम्मद साहब पर भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कतर ने भारतीय राजदूत को तलब किया है. विवादित टिप्पणी को लेकर कतर के विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया था, जिसके जवाब में भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि विवादित टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है. क़तर ने नूपुर शर्मा के खिलाफ हुई निलंबन की कार्रवाई का स्वागत किया है.

भारतीय राजदूत ने बताया कि जो भी विवादित टिप्पणी की गई है उसका भारत सरकार से कोई लेना देना नहीं है. ये ट्वीट इंडियन गवर्नमेंट के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. इसके साथ ही कहा कि हमारी सभ्यतागत विरासत और विविधता में एकता की मजबूत सांस्कृतिक परंपराओं के अनुरूप भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है.

बता दें कि हाल ही में एक टीवी न्यूज चैनल पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसको लेकर अल्पसंख्यक समुदाय नाराज़ है और उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहा है. इसी मांग को लेकर कानपुर में शुक्रवार को सांप्रदायिक हिंसा भी हो गयी.