नई दिल्ली: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक उलटफेर हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की करीबी वीके शशिकला ने घोषणा की है कि वे खुद को राजनीति से दूर कर रही हैं.

इसलिए छोड़ी राजनीति
शशिकला ने कहा है कि ”मैं तमिलनाडु में एडीएमके की सरकार बनना सुनिश्चित करने के लिए राजनीति छोड़ रही हूं. मैं एडीएमके की जीत के लिए भगवान और मेरी बहन (जयललिता) से प्रार्थना करूंगी.” बताते चलें कि तमिलनाडु में छह अप्रैल को एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं.

सार्वजनिक जीवन छोड़ा
एक बयान जारी करते हुए शशिकला ने बुधवार को कहा कि ‘मैंने कभी सत्ता या किसी पद के लिए लक्ष्य नहीं रखा.’ उनका कहना है कि वे सार्वजनिक जीवन छोड़ रही हैं. उन्होंने कहा है कि एआईएडीएमके एकजुट हो और आगामी विधानसभा चुनावों में डीएमके को पराजित किया जाए.

साझे दुश्मन को हराने की अपील
शशिकला ने जयललिता के सभी सच्चे समर्थकों से “साझे दुश्मन” द्रमुक को विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने से रोकने और तमिलनाडु में अम्मा के सुनहरे शासन को सुनिश्चित करने को कहा.