गुस्सैल क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हुए झगड़े को लेकर सुर्खियों में आई सपना गिल और उनके तीन दोस्तों को मुंबई की एक अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी. कोर्ट ने पहले सपना और उनके दोस्तों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद सपना के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की. याचिका की सुनवाई के बाद ही कोर्ट ने उन्हें बेल दिया. सपना गिल और उसके दोस्तों को पिछले सप्ताह ही गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों पर आरोप था कि इन्होंने पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट की है. हालाँकि इन लोगों का कहना है कि झगड़ा पृथ्वी शॉ ने शुरू किया था.

सपना गिल के वकील ने कोर्ट में दावा किया गिल के खिलाफ जो एफआईआर हुई है वो पूरी तरह से झूठे और फर्जी आरोपों पर आधारित हैं. वहीं, गिल के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि प्राथमिकी में बयान मनगढ़ंत और बिना किसी आधार के हैं और सपना गिल को उपरोक्त मामले में फंसाया जा रहा है. पुलिस की ओर से सरकारी वकील आतिया शेख ने जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा कि इस मामले में जांच अभी पूरी नहीं हुई है. उन्होंने दलील दी कि आरोपियों ने बदला लेने के लिए शॉ का पीछा किया था, क्योंकि उन्होंने उन लोगों के साथ सेल्फी लेने से इनकार कर दिया था. ऐसे में इस बात का भी डर था कि वो लोग पृथ्वी शॉ की जान भी ले सकते थे.

बता दें कि पिछले सप्ताह पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त के साथ मुंबई में कुछ लोगों ने मारपीट करने की कोशिश की थी. जिसके बाद पुलिस ने झगड़े का मामला दर्ज किया था. ओशिवारा पुलिस ने कुल 8 लोगों को आरोपी बनाया था और मुख्य आरोपी के खिलाफ IPC की लगभग विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.