टेक गुरु मोंटू
सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 2021 Edition लॉन्च किया है. नया मॉडल पिछले साल लॉन्च किए गए Galaxy M21 का अपग्रेडेड वर्जन है. इसके मेन फीचर्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6,000mAh की बैटरी शामिल हैं. Samsung Galaxy M21 2021 Edition का भारतीय बाजार में मुकाबला Redmi Note 10 और Realme Narzo 30 से रहेगा.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition की भारतीय बाजार में कीमत 12,499 रुपये 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन को 14,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फोन ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है. यह खरीदारी के लिए अमेजन पर 26 जुलाई की दोपहर 12 बजे से प्राइम सेल के दौरान होगा. इसे सैमसंग डॉट कॉम पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Samsung Galaxy M21 2021 Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह डुअल सिम (नैनो) फोन है, जिसमें एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ One UI Core मौजूद है. स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी यू डिस्प्ले 19.5:9 अस्पेक्ट रेश्यो के साथ दिया गया है. फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 9611 SoC प्रोसेसर है. इसमें 6GB तक की रैम और 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक शामिल है. स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. Galaxy M21 2021 Edition में 6,000mAh की बैटरी मौजूद है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.