Samsung ने भारत में Galaxy Tab A7 को लॉन्च कर दिया है. इसे LTE और Wi-Fi दो वेरिएंट में उतारा गया है. सैमसंग Galaxy Tab A7 के Wi-Fi वेरिएंट की कीमत भारत में 17,999 रुपये है, वहीं LTE वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. Galaxy Tab A7 तीन कलर ऑप्शन- डार्क ग्रे, गोल्ड और सिल्वर में उपलब्ध होगा. Samsung.com व अन्य ऑनलाइन पोर्टल पर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर Samsung Galaxy Tab A7 की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, सैमसंग ने अभी इस टैबलेट की बिक्री किस तारीख से शुरू होगी, इसका खुलासा नहीं किया है.

Samsung Galaxy Tab A7 प्री-बुक कराने वाले ग्राहकों को 1,875 रुपये में Keyboard Cover उपलब्ध होगा. इस कवर की असल कीमत 4,499 रुपये है. वहीं अगर ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीद करते हैं तो 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.

स्पेसिफिकेशंस
एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.5
10.4 इंच WUXGA+ (2,000×1,200 पिक्सल रिजॉल्यूशन) TFT डिस्प्ले, 80% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर
3 GB रैम, 32 GB स्टोरेज. माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट 1 TB तक
8 मेगापिक्सल रियर कैमरा
5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा
7,040mAh बैटरी
क्वाड स्पीकर और Dolby Atmos सराउंड साउंड सपोर्ट
कनेक्टिविटी के लिए एलटीई (वैकल्पिक), डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनस, Beidou, Galileo, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर शामिल