स्पोर्ट्स डेस्क
बांग्लादेश में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में साजिद ने पहली पारी में पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी की और मेजबान टीम के 8 खिलाड़ियों को 42 रन पर पवेलियन भेज दिया. साजिद खान एक पारी में 8 विकेट लेने वाले दूसरे पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर हैं। उनसे पहले टीम के मौजूदा कोच सक़लैन मुश्ताक यह कारनामा कर चुके हैं।

पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने 1987 में इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन देकर 9 विकेट और न्यूजीलैंड के खिलाफ यासिर शाह ने 8 विकेट लिए हैं.

वहीं, तेज गेंदबाजों में सरफराज नवाज ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 86 रन देकर नौ विकेट लिए थे, जबकि इमरान खान ने 1982 में श्रीलंका और भारत के खिलाफ एक पारी में आठ विकेट लिए थे।

इसके अलावा सिकंदर बख्त ने 1979 में भारत के खिलाफ एक पारी में 8 खिलाड़ियों को आउट किया था।