नई दिल्ली: वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर जारी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और इसकी रचनात्मक प्रमुख अपर्णा पुरोहित समेत वेब सीरीज के लेखक गौरव सोलंकी, निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु मेहरा और कलाकार मोहम्मद जीशान अय्यूब समेत कई लोग दिक्कत में हैं।

इस विवाद में सैफ अली खान को फंसते देख उनकी मां और दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की तबीयत खराब हो गई है। सैफ इसमें लीड रोल में हैं। जब से इस सीरीज पर मुकदमा शुरू हुआ है, तब से उनकी तबीयत खराब बिगड़ने लगी है। सैफ ने अब किसी भी प्रोजेक्ट में काम करने से पहले मां से सलाह लेने की ठानी है।

शर्मिला अक्सर सैफ को ऐसा काम और बयानबाजी न करने की सलाह देती हैं, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे। सूत्रों के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी मां की हालत को देखते हुए अब सैफ अली खान ने फैसला कर लिया है कि वह किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले अपनी मां की सलाह जरूर लेंगे।

हाल ही में वह अपने आने वाले प्रोजेक्ट ‘आदिपुरुष’ में अपने किरदार लंकेश पर आपत्तिजनक टिप्पणी करके विरोधाभास झेल चुके हैं। फिल्म के लेखकों की टीम ने सैफ के बयान पर बाद सफाई देने की कोशिश की, लेकिन लोगों में गुस्सा यह है कि फिल्म की टीम सीता का हरण करने वाले रावण की छवि सुधारने की कोशिश करती दिख रही है।