टीम इंस्टेंटखबर
यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार एंटन हेराशेंको का कहना है कि रूसी सेना ने कीव में एक टेलीविजन टावर पर हमला किया है, जिससे सिग्नल बाधित हो सकता है।

स्थानीय टेलीविजन चैनल 1+1 ने कहा कि किसी भी खोए हुए सिग्नल को बहाल करने के लिए काम किया जाएगा।

राजधानी में स्थित यूक्रेनी अंग्रेजी भाषा के समाचार आउटलेट कीव इंडिपेंडेंट ने कहा कि हमले के बाद यूक्रेन के टीवी चैनलों ने प्रसारण बंद कर दिया था।

ये हमला तब किया गया है, जब रूस ने कीव के लोगों को अपने घरों को छोड़कर जाने को कहा था.

रूस के यूक्रेन पर लगातार हमले जारी हैं. मंगलवार को रूसी सेना ने यूक्रेन के दो बड़े शहरों कीव और खारकीव को निशाना बनाया. खारकीव में आवासीय इलाके में रूस ने मिसाइल से हमला किया. इसमें 8 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हमले की चपेट में अस्पताल भी आ गया.