मास्को: रूस अपने द्वारा विकसित की गई COVID-19 वैक्सीन Sputnik V के उत्पादन के लिए भारत के साथ साझेदारी करना चाहता है. यह बात ​रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के सीईओ किरिल दिमित्रीव ने कही है. रूस के राष्ट्रपति व्लादि​मीर पुतिन ने एलान किया है कि उनके देश ने दुनिया की पहली कोरोनावायरस वैक्सीन बना ली है. यह काफी प्रभावशाली है और इस महामारी के खिलाफ इंसान में स्थिर इम्युनिटी विकसित करती है. वैक्सीन को Sputnik V नाम दिया गया है.

Sputnik V को गैमेलिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी ने RDIF के साथ मिलकर तैयार किया है. हालांकि वैक्सीन के तीसरे चरण के या बड़े पैमाने पर क्लिनिकल ट्रायल्स नहीं हुए हैं.

एक ऑनलाइन प्रेस ​ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए दिमित्रीव ने कहा कि लैटिन अमेरिका, एशिया और मध्य पूर्व के कई राष्ट्र रूसी वैक्सीन का उत्पादन करने में रुचि रखते हैं. वैक्सीन का उत्पादन बेहद महत्वपूर्ण मुद्दा है. अभी हम भारत के साथ साझेदारी पर विचार कर रहे हैं. हमें विश्वास है कि वे गैमेलिया वैक्सीन के उत्पादन में सक्षम है और यह कहना काफी जरूरी है कि ये वैक्सीन उत्पादन को लेकर साझेदारियां हमें इसकी मांग की पूर्ति करने में सक्षम बनाएंगी.