डिफेंस टेक्नीक में अपना लोहा मनवाने वाले रूस ने अब रोबोट से उड़ने वाले फाइटर जेट बना दिए है. इसका सीक्रेट परिक्षण किया गया जो कामयाब रहा.यानी आने वाले दिनों में पायलट्स की भर्ती फाइटर जेट को उड़ाने में न हो तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.

हथियारों की दौड़ में पुतिन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की अपनी महात्वाकांक्षा को छुपा कर नहीं रखा. यही वजह है कि एसयू-57 का रोबॉट ट्रायल कराया गया. हालांकि, एक्सपट्र्स का कहना हैं कि इससे दुनिया में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस हथियारों की दौड़ शुरू हो जाएगी. शुरुआत में रक्षा मंत्री सरगई भी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस हथियारों की महात्वाकांक्षा को खारिज कर चुके हैं.

यह एसयू-57 की पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट है. इसकी पहली फ्लाइट 2010 में उड़ाई गई थी और पुतिन ने इसे सीरिया पर टेस्ट करने के आदेश दिए थे. हालांकि, पिछले साल एक एसयू-57 क्रैश हो गया था. न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्‍ती की तरफ से बताया गया है कि हाल ही में एसयू-57 ने एक गुमनाम जगह पर अपनी उड़ान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. एसयू-57 रूस का पहला स्‍टेल्‍थ जेट है और इसे पांचवीं पीढ़ी का फाइटर जेट करार दिया जा रहा है. यह खबर ऐसे समय में सामने आई है जब यह दावा किया जा रहा था कि रूस इस तरह के हथियार और जेट्स की फौज तैयार कर रहा है जो आने वाले समय में युद्ध के मैदान में इंसानों की जगह ले सकती है.